श्रीनगर में सेना को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर
श्रीनगर / श्रीनगर के परिम्पोरा इलाके में बीती रात शुरू हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार शाम परिम्पोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। अधिकारियों ने कहा कि एक आतंकवादी आज तड़के मारा गया जबकि दो अन्य को कुछ घंटे बाद ढेर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अभियान की विस्तृत जानकारी कुछ समय बाद साझा की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लावापोरा इलाके में चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन जारी है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ