नगर पंचायत सैदपुर में आधा दर्जन लोग कोरोना की चपेट में
देश में कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ शासन और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग वगैर मास्क के साथ बाहर घूम रहे हें तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पेश है बदायूं जिले के अन्तर्गत नगर पंचायत सैदपुर से रिपोर्टर ज़ीशान सिद्दिकी की एक रिपोर्ट......
बदायूं/ सैदपुर/आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ फिरासत हुसैन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सवास्थ केन्दग पर लगभग 63 लोगो की जाँच एन्टीजिन किट से हुई । जिसमे नगर के आधा दर्जन लोग कोरोना पॉज़िटिव निकले, जिसमे एक ही परिवार के 5 लोग पोज़िटिव आये हैं, जिनको 14 दिनों के लिए घर पर ही कवारीनटाइन किया गया है । वही 67 साल के अकील खान को कोविड- सेंटर भेजा गया है लेखपाल मंजुल कुमार व नगर पंचायत ने इन सभी को घर पर ही रहने का निर्देश दिया व मोहल्ले वासियों को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए । वहीं नगर के मैन रोड पर पुलिस प्रशासन द्वारा बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान भी काट साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि मास्क का प्रयोग करें और लोगों को भी जागरूक करें।
Sources: Zeeshan Siddiqi Saidpur via whatsapp
टिप्पणियाँ