केंद्र के साथ कल होगी छठे दौर की वार्ता, गृहमंत्री अमित शाह के साथ किसानों की बैठक आज
सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों के नेताओं की आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होगी। भारतीय किसान के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि इसका सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।
नई दिल्ली / भारतीय किसान के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार शाम गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'आज शाम 7 बजे गृह मंत्री के साथ बैठक है। हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे।'
राकेश टिकैत ने बताया, 'हम उम्मीद करते हैं कि रास्ता निकलेगा। हमारी मांगे वही हैं इन्हें मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।' केंद्र से कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर रहे पंजाब व हरियाणा के किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया था। इस क्रम में कल यानि बुधवार को केंद्र के साथ किसानों की वार्ता भी होगी। इससे पहले केंद्र के साथ किसानों के बीच हुई पांच वार्ता असफल रही।
Sources: एएनआइ
टिप्पणियाँ