देहरादून की सड़कों पर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

 


देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन शुरू किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन के हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आवास से इस ट्रायल रन की शुरूआत हुई।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देहरादून की जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत हुई है, और पर्यावरण की दृष्टि से यह उत्तराखण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी देहरादून के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 30 बस चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि धीरे-धीरे मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार तक इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार का भी प्रयास है कि वर्ष 2030 तक पूरे देश को इलेक्ट्रिक बसों की ओर लाया जाए। इस अवसर पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।



Sources:Agency News

टिप्पणियाँ