विकास के पंख लगाती सैदपुर नगर पंचायत अध्यक्षा आयशा विक़ार

 

चेयरमैन पति- विक़ार अहमद खान



 सलीम रज़ा


 सैदपुर बदायूं/ नगर पंचायत सैदपुर की अध्यक्षा आयशा विक़ार ने अपने कार्यकाल के सफलतम तीन साल मुकम्मल करते हुये नगर पंचायत क्षेत्र में चौमुखी विकास के नये आयाम स्थापित किये है। नगर पंचायत क्षेत्र में स्थानीय जनता की बुनियादी जरूरतों को अपने एजेंडे में प्रमुखता से स्थान देते हुये उन्होंने नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल, बिजली ,चिकित्सा स्वास्थ का संकल्प अपनी प्रमखुताओं में  शामिल किया। नगर पंचायत में सड़क व्यवस्था,पथ प्रकाश व्यवस्था यहां तक कि लिंकिंग रोड पर भी अपना पूरा फोकस रखा। कोविड-’19 जैसी महामारी में भी संवेदनशीलता का परिचय देते हूये समय-समय पर सेनेटाईजेशन कराया साथ ही समय-समय पर लोगों को इस महामारी से बचने मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार लोगों को हाथ धोते रहने के लिए जागरूक किया। वहीं कारोना काल  संकट के दौरान सैकड़ों परिवारों को मदद के तौर पर खाद्याान उपलब्ध कराया। अपने कार्यकाल में सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं को भी वो क्षेत्र हित में अमल में लाती रही हैं।  अपने कार्यकाल के दौरान जाड़े के सीजन में गरीबों और निराश्रितों को लिहाफ और कंबल का वितरण मानवीय आधार पर करती रहती हैं। अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर  नगरपंचायत अध्यक्षा आयशा विक़ार का संकल्प और एक ही उद्देश्य है कि नगरवासियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहो इसके लिए वे पूर्ण रूप से जनता के लिए समर्पित हैं।

टिप्पणियाँ