DG हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती को हुआ कोरोना,पति पूर्व निदेशक अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी डीजी हेल्थ कोरोना संक्रमित पाई गई है। वह होम आइसोलेशन में चली गई है। दून अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वासथ्य की निगरानी रख रहे हैं।
दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि सोमवार को डीजी डा. अमिता उप्रेती ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी खून की जांचें भी की गई थी।
जो सामान्य है। सीटी स्कैन भी किया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने एवं कुछ दवाएं लेने की सलाह दी है। दो दिन बाद उनकी दोबारा खून एवं सीटी स्कैन जांच कराई जाएगी।
विशेषज्ञ चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं। उधर, डीजी हेल्थ के पति डा. एलएम उप्रेती 12 दिन अस्पताल में भर्ती रहकर मंगलवार को डिस्चार्ज हो गये।
गौरतलब है कि इससे पहले उनके पति पूर्व निदेशक डॉ. एलएम उप्रेती भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताते हैं कि राज्य में सोमवार को कोराना के 512 नए मरीज मिले और 10 संक्रमितों की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 78509 पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या 1295 हो गई है। विभाग स्क्रीनिंग व संदिग्ध मरीजों की पहचान करने में जुटा हुआ है ताकि उन्हें आइसोलेट किया जा सके।
Sources:HindustanSamachar
टिप्पणियाँ