हरिद्वार : ग्राहक बनकर आए और 80 हजार के जेवर उड़ा ले गए


सराफा की दुकान में ग्राहक बनकर घुसीं दो महिलाओं समेत तीन ठगों ने 80 हजार के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सराफा की तहरीर पर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।


बादशाहपुर गांव के मुख्य मार्ग पर दीपक की ज्वेलर्स की दुकान है। 30 नवंबर की सुबह दुकान में दीपक का बेटा शुसार बैठा था। सुबह 11 बजे दो महिलाएं और एक पुरुष ग्राहक बनकर दुकान में आए और शुसार से सोने और चांदी के नए डिजाइन के जेवर दिखाने की मांग करने लगे।
उसने महिलाओं को काफी जेवर दिखाए। महिलाओं के साथ पहुंचे पुरुष ने शुसार को अपनी बातों में उलझाए रखा। इसके बाद महिलाएं जेवर पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से चली गईं और उनके पीछे पुरुष भी चला गया।
दीपक के मुताबिक जब वह दुकान पर पहुंचे और देखा तो 80 हजार रुपये के कीमती जेवर गायब थे। पूछताछ करने पर बेटे ने ग्राहक बनकर आए महिला और पुरुष का जिक्र किया। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि सराफा के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ठगों की फुटेज कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ