हरिद्वार: जेपी नड्डा के दौरे से पहले कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर जताया विरोध


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। शाम को उनके हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल होने और संतों से मिलने का कार्यक्रम है। इससे पहले दोपहर में कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर नड्डा के दौरे को लेकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा गो बैक गो बैक के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पकड़ कर वापस भेजा। 


बता दें कि जेपी नड्डा 120 दिन के देशव्यापी दौरे की शुरुआत आज कुंभ नगरी हरिद्वार से करेंगे। वे शाम चार बजे हरिद्वार पहुंचेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के मुताबिक शेष तीन दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में 14 संगठनात्मक बैठकों व कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे चार दिसंबर से सात दिसंबर तक देहरादून में प्रवास करेंगे। जहां वे मंत्रिमंडल व कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे तो वहीं बूथ समिति और मंडल समितियों के साथ भी बैठेंगे।
पुष्पवर्षा से होगा स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल और बुके भेंट नहीं कर पाएगा।


मास्क पहने कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पुष्पवर्षा करेंगे। कोविड गाइड लाइन के अनुपालन के लिए सभी स्वागत स्थलों पर 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। जेपी नड्डा धर्मनगरी के साधु संतों से मुलाकात करेंगे। 


हरिद्वार में नौ स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारियां की गई हैं। सभी स्थानों पर क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इस दौरान जिला संगठन ने मास्क और शारीरिक दूरी जैसे नियमों के अनुपालन करने के निर्देश जारी किए हैं। 


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ