कांग्रेस ने किया याकूब सिद्दीकी की गिरफ्तारी का विरोध
देहरादून/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से उनके कार्यालय मे मुलाकात कर प्रदेश महामंत्री याकूब सिद्धिकी प्रकरण में पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए ज्ञापन प्रेषित किया।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को सौंपे ज्ञापन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि नई टिहरी में स्थानीय व्यवसायियों द्वारा नगर पालिका परिषद की अनुमति के उपरान्त अस्थायी रोजगार हेतु फड़ लगाकर सीजनल व्यवसाय किया जाता रहा है। इसी के तहत नई टिहरी निवासी अब्बास सिद्धिकी द्वारा भी नगर पालिका परिषद से अनुमति लेकर फड लगाई गई थी।
Source :time witness
टिप्पणियाँ