केंद्र सरकार ने बैठक कर किसानों की आंखों में झोंकी धूल- कांग्रेस



कांग्रेस पार्टी शुरूआत से कृषि कानून के खिलाफ है और समय समय पर इसके विरोध में कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी है। अब देश में चल रहे किसान प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस एक बार फिर से इस कानून के विरोध में उतर आई है।




 


नई दिल्ली / मंगलवार को केंद्र सरकार के साथ हुई किसानों की बैठक को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने किसान संगठनों के साथ इस मीटिंग की आड़ में धोखा किया है। उन्होंने कहा कि उनको लगता था कि सरकार मीटिंग के जरिए किसानों की पुकार सुनेगी और तीन कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने का एलान करेगी, लेकिन सरकार ने उनकी आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।




















ANI_HindiNews

 



@AHindinews














कल जब किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया तो हम सबको उम्मीद थी कि मोदी सरकार किसानों की पुकार सुनेगी और 3कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने की घोषणा करेगी।लेकिन कृषि मंत्री ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आँखों में धूल झोंकने का काम किया:रणदीप सिंह सुरजेवाला,कांग्रेस






बता दें कि कांग्रेस पार्टी शुरूआत से कृषि कानून के खिलाफ है और समय समय पर इसके विरोध में कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी है। अब देश में चल रहे किसान प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस एक बार फिर से इस कानून के विरोध में उतर आई है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या पीएम और बीजेपी पार्टी की सरकार बताएगी कि तीन खेती विरोधी कानूनों पर विचार करने के लिए कानून बनाने से पहले ये कमेटी क्यों नहीं बनाई गई। मोदी सरकार ये काले कानून चार दरवाजे से अध्यादेश बनाकर क्यों लेकर आई।










 


 

 


 


 






उन्होंने आगे कहा, 'कल जब किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया तो हम सबको उम्मीद थी कि मोदी सरकार किसानों की पुकार सुनेगी और तीन कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने की घोषणा करेगी, लेकिन कृषि मंत्री ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है।'


कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'जब कांग्रेस और विपक्षी दलों ने देश की संसद में इन कानूनों का विरोध किया था और इन्हें संसद की विशेष समिति में भेजने की मांग रखी थी तो मोदी सरकार ने उस मांग को क्यों नहीं माना। क्या जो काम विशेष कमेटी करेगी वो संसद की विशेष समिति को नहीं करना चाहिए था।'


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ