खराब चावल से बनी ‘वाइन’ पीने से सात लोगों की मौत, 130 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती


कंबोडिया में खराब चावल से बनी ‘वाइन’ पीने से सात लोगों की मौत हो गई।बयान में कहा गया कि ‘वाइन’ में कुछ विषैला पदार्थ होने की वजह से इन लोगों की मौत हुई। बीमार हुए लोग ठीक हो रहे हैं और कुछ को तो अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।



 


नोम पेन्ह / कंबोडिया / कंबोडिया में चावल से बनी ‘वाइन’ पीने के बाद सात लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों को ‘वाइन’ में कुछ विषैला पदार्थ मिले होने का संदेह है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घटना शनिवार को मध्य कंबोडिया के कम्पोंग छ्नांग प्रांत के एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में हुई, जहां ग्रामीणों ने एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में ‘वाइन’ पी थी।



 


बयान में कहा गया कि ‘वाइन’ में कुछ विषैला पदार्थ होने की वजह से इन लोगों की मौत हुई। बीमार हुए लोग ठीक हो रहे हैं और कुछ को तो अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। ऐसे मामले हर साल कंबोडिया के ग्रामीण इलाकों में सामने आते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसने तीन विशेषज्ञों को मामले की जांच और विषैली ‘वाइन’ की बिक्री तथा उसके सेवन को बंद कराने के लिए गांव भेजा है।


 


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ