खो गई धुंध में जनता और दून एक्सप्रेस, अब तक न शुरू हुई दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनेें



न एक्सप्रेस हावड़ा से वाराणसी फैजाबाद होकर लखनऊ के रास्ते देहरादून रवाना होती है जबकि जनता एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी से देहरादून तक होता है। लखनऊ से इस ट्रेन में सबसे अधिक मांग रहती है। हरिद्वार कुम्भ के लिए तैयारी कर रहे श्रद्धालुओ को ट्रेनें आरंभ होने का इंतजार है।




 


लखनऊ / अगले माह हरिद्वार में शुरू हो रहे कुम्भ में जाने के लिए लोग परेशान हैं। हरिद्वार के लिए दो महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड ने अब तक मंजूरी नहीं दी है। यात्रियोंं को ट्रेन के रिजर्वेशन खुलने का इंतजार है। दरअसल लखनऊ से हरिद्वार और देहरादून के लिए दो ट्रेनें जनता एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस की सबसे अधिक मांग रहती है।


रेलवे ने कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन के चलते इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन मार्च से बन्द कर रखा है। दून एक्सप्रेस हावड़ा से वाराणसी, फैजाबाद होकर लखनऊ के रास्ते देहरादून रवाना होती है। हालांकि इस ट्रेन में पीछे से ही अधिक डिमांड के कारण लखनऊ का स्लीपर और एसी का कोटा कम रहता है। जबकि जनता एक्सप्रेस का संचालन वाराणसी से देहरादून तक होता है। लखनऊ से इस ट्रेन में सबसे अधिक मांग रहती है। ट्रेन में सीटें भी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक रहती हैं। अब हरिद्वार कुम्भ के लिए तैयारी कर रहे श्रद्धालुओ को दोनों ही ट्रेनें आरंभ होने का इंतजार है।पिछले माह अपने पहले आधिकारिक दौरे पर लखनऊ आये उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने भी जनता एक्सप्रेस का संचालन बहाल करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक रेलवे बोर्ड की ओर से दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए हरी झंडी नही मिली है। वही जनता एक्सप्रेस का यदि सामान्य स्पेशल के रूप मे संचालन शुरू हुआ तो यात्री 120 दिन पहले तक का रिजर्वेशन करा सकेंगे। ऐसे में अप्रैल तक का टिकट यात्रियो को मिल सकेगा। 


 


Sources:JNN



टिप्पणियाँ