किसान संगठनों के भारत बंद को AAP का समर्थन, केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ सिंघु बॉर्डर जाएंगे
कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर किसान संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को भारत बंद का जो एलान किया है, आम आदमी पार्टी ने उसका समर्थन किया है। अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ सिंघू बॉर्डर जाएंगे।
नयी दिल्ली / दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर जाने की संभावना है, जहां केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान बीते कई दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए ‘भारत बंद’ को रविवार को समर्थन दिया था।
‘आप’ के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ सिंघु बॉर्डर जाएंगे।’’ केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से किसानों का समर्थन करने की अपील भी की थी।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ