राहुल गांधी बोले- MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में किसान, PM मोदी ने पूरे देश को कुएं में ढकेल दिया
हाल ही में संसद द्वारा पास कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष के कई राजनीतिक दलों ने इस आंदोलन का समर्थन किया है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर किसानों के खिलाफ अन्याय करने का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।'
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
बिहार का किसान MSP-APMC के बिना बेहद मुसीबत में है और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएँ में धकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ