राजस्थान में एक बार फिर से सियासी ड्रामा तेज, कांग्रेस बोली- सरकार गिराने के षड़यंत्र के तथ्य हमारे पास
मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया था कि भाजपा ने कुछ महीने पहले उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया था और वह यह गेम फिर शुरू कर रही है।
जयपुर / राजस्थान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके पास इस बात के और बड़े तथ्य हैं कि भगवा दल के नेताओं ने राज्य की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया था। डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि हमारे पास और भी बहुत बड़े तथ्य हैं जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि अमित शाह, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी, धर्मेंद्र प्रधान व बाद में राज्यसभा सांसद बने एक व्यक्तिने राजस्थान की लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गयी सरकार को गिराने का षडयंत्र किया था। ’ डोटासरा ने कहा, ‘ पैसे का षडयंत्र चला, खरीदने की कोशिश हुई लेकिन हमारे विधायक डटे रहे और उनके कुप्रयास सफल नहीं हुए। ’ उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया था कि भाजपा ने कुछ महीने पहले उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया था और वह यह गेम फिर शुरू कर रही है।
हालांकि भाजपा नेताओं ने गहलोत के आरोपों को मर्यादाहीन बताते हुए खारिज कर दिया। डोटासरा ने भाजपा नेताओं के गहलोत के आरोपों को लेकर दिए गए बयानों की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से पूछना चाहता हूं कि क्या भाजपा के केंद्रीय नेताओं की शह पर आपने राजस्थान की प्रजातांत्रिक ढंग से चुनी गयी सरकार को गिराने का षडयंत्र नहीं किया था?, क्या आपनेराज्यपाल महामहिम को विधानसभा सत्र बुलाने से नहीं रोका था? ’ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा,‘ राजस्थान में जिस तरह से भाजपा के केंद्र व राज्य के नेताओं ने सरकार गिराने के प्रयास का घिनौना कृत्य किया, वह राजस्थान ही नहीं, बल्कि समूचे देश की जनता ने देखा। ’ किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद के बारे में डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और राजस्थान में बंद रहेगा।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ