सहसपुर में बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एलआइयू सिपाही घायल



देहरादून के विकासनगर स्थित कई सालों से बंद पड़ी एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में वहां चेकिंग करने गए एलआइयू सिपाही घायल हो गया। आपको बता दें कि इस फैक्ट्री में तीन महीने पहले भी आग लग गई थी।




 


विकासनगर / /देहरादून के विकासनगर स्थित कई सालों से बंद पड़ी एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में वहां चेकिंग करने गए एलआइयू सिपाही घायल हो गया। आपको बता दें कि इस फैक्ट्री में तीन महीने पहले भी आग लग गई थी। 


थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर हुकूमतपुर में कई साल से एक पटाखा फैक्ट्री बंद पड़ी हुई थी। एलआइयू सिपाही शादाब इस फैक्ट्री में चेकिंग के लिए गए हुए थे। इस बीच अचानक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिससे एलआइयू सिपाही घायल हो गया। गौरतलब है कि बंद पड़ी इस फैक्ट्री करीब तीन महीने पहले भी आग लगी थी, जिसे फायर बिग्रेड ने जाकर बुझाया था। एक साल पहले इस फैक्ट्री की दीवार फांदकर करीब आधा दर्जन बच्चे अंदर घुस गए थे और बारूद में आग लगा दी थी। उस समय भी फायर बिग्रेड की तत्परता से बच्चों को सकुशल बचा लिया गया था। 


 


Sources:जेएनएन



टिप्पणियाँ