शहर के बाजार में कोरोना की दस्तक,बढ़ी दहशत
बदायूं / जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को अचानक बढ़ गयी। 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इनमें सात संक्रमित जेल में मिले हैं। कई दिन बाद अचानक संख्या में बढ़ोत्तरी होने से अधिकारी भी टेंशन में आ गए हैं। वहीं बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। शहर के पुराना बाजार में चार लोग संक्रमित निकले हैं।
कोरोना अभी तक शहर के मोहल्लों से लेकर देहात इलाकों तक था लेकिन अब बाजार में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। पुराना बाजार में चार लोग संक्रमित मिले हैं। चूंकि शहर के प्रमुख बाजारों में यह इलाका भी शामिल है, ऐसे में अब यहां ग्राहक आने से कतराएंगे, यह कहना गलत नहीं होगा। इधर, सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक हजार चार सौ 90 संदिग्धों की सैंपलिंग की गई है। वहीं एक हजार दो सौ 59 सैंपल की रिपोर्ट लैब से रात को पहुंची है। इनमें 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक म्याऊं, दो कादरचौक समेत उझानी, बिनावर, सैदपुर, इस्लामनगर व उसावां में एक-एक संक्रमित निकला है। शहर में भी 16 लोगों को कोरोना ने घेरा है। इनमें डीएम रोड, पंजाबी चौक, चौबे मोहल्ला, जीएमसी पार्क आवास विकास व सिविल लाइंस में एक-एक संक्रमित मिला है। जबकि जेल में सात तो पुराना बाजार में चार लोगों में संक्रमण निकला है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ