ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज-नोटों की गड्डी में निकली जाली करंसी



देहरादून में कोटेक महिंद्रा बैंक में नकदी जमा करवाने आए एक कॉन्ट्रेक्टर के 500-500 रुपये के आठ नोट जाली पाए गए। ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।




 


देहरादून / देहरादून में कोटेक महिंद्रा बैंक में नकदी जमा करवाने आए एक कॉन्ट्रेक्टर के 500-500 रुपये के आठ नोट जाली पाए गए। ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


नालापानी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि दोपहर में कांट्रेक्टर कन्हैया लाल निवासी बांबेवाला छठाधाम कुटी कानपुर दिन में कोटेक महिंद्रा बैंक सिटी सेंटर राजपुर रोड में नकदी जमा करवाने आया था। उन्होंने सात लाख रुपये बैंक में जमा करवाए। बैंक कैशियर ने जब नोट गिने तो इनमें से आठ नोट जाली पाए गए।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमानुसार बैंक मैनेजर विजय रोशन की तहरीर पर कॉन्ट्रेक्टर कन्हैया लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कांट्रेक्टर यह नकदी रामपुर उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। हालांकि, कॉन्ट्रेक्टर ने पूछताछ के दौरान बताया वह किसी बैंक से नकदी लेकर आया था। 






 

 


Sources:JNN



टिप्पणियाँ