यूपी का अकेला और देश का आठवां सर्वश्रेष्ठ थाना बना मुरादाबाद का कांठ
जिले के 20 थानों में कांठ का रिकार्ड पिछले तीन सालों में सबसे बेहतर रहा है। कांठ थाने में आगंतुक कक्ष सबसे बेहतर बना है। यहां पर महिला और पुरुषों केे बैठने की अलग-अलग व्यवस्था है। इसके साथ ही आगंतुक को पीने का पानी देने की सुविधा भी हैं।
मुरादाबाद / पहली बार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद का थाना कांठ गृह मंत्रालय की सूची में शामिल हुआ है। गुरुवार को जारी हुई सूची में देश भर में आठवां और सूबे का अकेला थाना है। पांच अक्टूबर को गृह मंत्रालय की टीम ने औचक निरीक्षण कर 16 बिंदुओं पर तीन दिनों तक कांठ नगर क्षेत्र में प्रवास करने के साथ ही जनता के बीच जाकर पुलिस और थाने की छवि से संबंधित सवाल-जवाब किए थे। जनता से मिले जवाबों के आधार पर थाने की रेटिंग को तय किया गया था।
जिले के 20 थानों में कांठ का रिकार्ड पिछले तीन सालों में सबसे बेहतर रहा है। कांठ थाने में आगंतुक कक्ष सबसे बेहतर बना है। यहां पर महिला और पुरुषों केे बैठने की अलग-अलग व्यवस्था है। इसके साथ ही प्रत्येक आगंतुक को पीने का पानी देने की सुविधा के साथ ही स्वच्छता मिशन का संदेश देते हुए शौचालय भी महिला और पुरुष के अलग-अलग बने हैं। फरियादियों को बैठने के लिए सोफे से लेकर कुर्सियों तक का इंतजाम थाने में है। थाना परिसर में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाता है। अन्य थानों में प्रवेश के साथ ही पुराने वाहनों का कबाड़ जरूर देखने को मिलेगा। लेकिन, कांठ थाने में प्रवेश के साथ ही फूलों से सजी क्यारियां दिखाई पड़ती हैंं। परिसर को हरा-भरा रखने के लिए नियमित रूप से माली और सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है। इसके साथ ही थाना कार्यालय में दस्तावेजों का रख-रखाव सबसे बेहतर है। कांठ थाने में प्रतिदिन का डेटा रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही ऑनलाइन अपडेट किया जाता है। अपराध के आंकड़े सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) पर अपडेट होते हैं। सिपाहियों की बैरकें, थाने के परिसर में पेड़-पौधों के साथ ही रंगाई-पुताई समय-समय पर की जाती है। गृृृह मंत्रालय की रिपोर्ट जारी होने के बाद गुरुवार देर शाम पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी थानेे पहुंचे और थानाध्यक्ष अजय गौतम को बधाई दी।
Sources:जेएनएन
टिप्पणियाँ