1984 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने राष्ट्रगान में बदला एक शब्द

 

मेलबर्न  / ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान में 1984 के बाद से पहली बार एक शब्द बदला गया है और प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के अनुसार ‘एकता की भावना’ दर्शाने के लिए ऐसा किया गया है। प्रधानमंत्री ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर घोषणा की कि राष्ट्रगान की दूसरी पंक्ति को ‘फॉर वी आर यंग एंड फ्री’ (हम युवा और स्वतंत्र हैं) से बदलकर ‘फॉर वी आर वन एंड फ्री’ (हम एक हैं और स्वतंत्र हैं) कर दिया गया है। गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले ने राष्ट्रगान में संशोधन की राष्ट्रमंडल की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।

प्रधानमंत्री मॉरिसन ने एक बयान में कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई लोगों की ऐसी भावना और सामूहिक प्रयासों को देखा जिन्होंने हमेशा हमें एक राष्ट्र के रूप में सक्षम बनाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि यह महान एकता हमारे राष्ट्रगान में भी पूरी तरह झलके।
Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post