पिछले 24 घंटे में 15 हजार 590 नए मामले सामने आए, 191 लोगों की मौत
नई दिल्ली / देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों में गिरवाट जारी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 20 हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 15 हजार 590 नए मामले सामने आए। वहीं 15 हजार 975 मरीज ठीक हुए। इस दौरान 191 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सात लाख 30 हजार 096 सैंपल टेस्ट हुए।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के एक करोड़ पांच लाख 27 हजार 683 मामले सामने आ गए हैं। वहीं एक्टिव केस दो लाख 13 हजार 027 हो गया है, जो कुल मामलों का 2.03 फीसद है। एक करोड़ एक लाख 62 हजार 738 मरीज अब तक कोरोना को हरा चुके हैं। अब तक 96.52 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा एक लाख 51 हजार 918 लोगों की मौत हो गई है। डेथ रेट 1.44 फीसद है। कुल अब तक 18 करोड़ 49 लाख 62 हजार 401 सैंपल टेस्ट हो गए हैं।पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 70, केरल में 19, पश्चिम बंगाल में 17, उत्तर प्रदेश में 14, छत्तीसगढ़ और पंजाब में 10, मध्य प्रदेश में आठ, हरियाणा में छह और दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में चार-चार लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 50,291 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। इसके अलाव तमिलनाडु में 12,246, कर्नाटक में 12,155, दिल्ली में 10,722, पश्चिम बंगाल में 10,010, उत्तर प्रदेश में 8,543, आंध्र प्रदेश में 7,138 और पंजाब में 5,473 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रलय के अनुसार इनमें से 70 फीसद से ज्यादा मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। वहीं ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन से देश में 109 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
Sources: एजेंसियां
टिप्पणियाँ