28 फरवरी तक महाराष्ट्र में बढ़ा लॉकडाउन, राज्य सरकार ने जारी किया सर्कुलर

  

मुंबई  / महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू की गई लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों की अवधि शुक्रवार को 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने इस बाबत एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है, ‘‘राज्य में कोविड-19 वायरस के फैलने से खतरा है और सरकार को आपातकालीन कदमों की जरूरत महसूस हो रही है।’’इसमें कहा गया कि पाबंदियों में ढील देने तथा चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों की इजाजत देने संबंधी अभियान ‘मिशन बिगिन अगेन’ को संचालित करने के सरकार के दिशा-निर्देश 28 फरवरी तक प्रभावी रहेंगे। बृहस्पतिवार रात तक राज्य में कोरोना वायरस के 20,18,413 मामले थे। यहां अब तक 50,944संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


Sources:Agency News

टिप्पणियाँ