सरकार के साथ बैठक से पहले बोले किसान नेता राकेश टिकैत, 4 जनवरी को MSP कानून बनाने पर होगी चर्चा
नयी दिल्ली / केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन अभी जारी है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार से होने वाली अगली बैठक में कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने पर चर्चा होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार से 4 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने पर चर्चा होगी। आज सभी लोग विधिवत रूप से इस पर चर्चा करेंगे कि पहले हुई बैठक में क्या हुआ और अगली बैठक में क्या होगा।
उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ हुई वार्ता में दो मुद्दे सुलझ गए थे लेकिन एमएसपी समेत अन्य मुद्दों पर सहमति नहीं बनी थी। जिसके बाद इन मुद्दों को सुलझाने के लिए 4 जनवरी का दिन तय किया गया है। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया था कि चार विषयों में से दो मुद्दों पर पारस्परिक सहमति के बाद 50 प्रतिशत समाधान हो गया है और शेष दो मुद्दों पर चार जनवरी को चर्चा होगी। तोमर ने कहा था, ‘‘तीन कृषि कानूनों और एमएसपी पर चर्चा जारी है तथा चार जनवरी को अगले दौर की वार्ता में यह जारी रहेगी।’’
टिप्पणियाँ