70 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाशों को STF ने दबोचा, छात्र बरामद

  

गोंडा  / उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले से अपहृत मेडिकल छात्र को नोएडा STF तथा गोंडा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.बता दे कि छात्र को अगवा करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद STF ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गैंग में शामिल एक महिला डॉक्टर अभी फरार है.

गौरतलब है कि छात्र को अगवा कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी.दरअसल एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह तथा गोंडा के एसपी शैलेंद्र पांडे ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद बहराइच के रहने वाले मेडिकल के छात्र का 18 जनवरी का गोंडा से अपहरण हुआ था.

 इस मामले में उनके पिता निखिल हालदार ने थाना पयागपुर में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.गौरव जनपद गोंडा के एससीपीएम कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा था


sOURCES;uppatrika

टिप्पणियाँ