जाली दस्तावेजों से पत्नी के नाम करवा दी भूमि, मुकदमा दर्ज



देहरादून / देहरादून में जाली दस्तावेजों के आधार पर एक व्यक्ति ने पहले बेची गई भूमि (प्लॉट) को दोबारा अपनी पत्नी के नाम पर करवा दिया। मामले को लेकर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।दरअसल, कांवली रोड निवासी मोनिका मनराल ने बताया कि 31 मार्च 2016 को उनके पति का निधन हो गया था। उस समय उनके दोनों बच्चे नाबालिग थे। महिला के पति ने कारगी ग्रांट में एक प्लॉट 23 अप्रैल को शाहिदा बेगम निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर से खरीदा था। बच्चों के पालन पोषण के लिए महिला ने प्लॉट 31 जुलाई 2020 को इरम प्रवीन और जन्नत फातिमा निवासी रक्षा विहार को बेच दिया। शाहिदा बेगम के पति रौनक अली ने फर्जी दस्तावेज पेश कर प्लॉट को दोबारा शाहिदा बेगम के नाम करवा दिया। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शाहिदा बेगम और उनके पति रौनक अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 


SOURCES:JNN

टिप्पणियाँ