मसूरी - महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

 

देहरादून / मसूरी में महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को रविवार को पंजाब के पटियाला जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसएससी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 2017 में नौ आरोपितों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म किया था। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता की हत्या कर दी थी। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि चार आरोपित फरार चल रहे हैं। इनमें से एक आरोपी नंदू पंडि‍त निवासी डुमरी कला जिला सीतामढ़ी बिहार पर आईजी ने पांच हजार रुपये इनाम घोषित किया था। 10 जनवरी को सूचना के आधार पर मसूरी पुलिस ने और नंदू पंडि‍त को गिरफ्तार किया। वहीं, ढग्गा मंडल, जयकरण भगत और सुरेंद्र साहनी अभी भी फरार चल रहे हैं।

Sources:Agency News

टिप्पणियाँ