कोरोना के खिलाफ संजीवनी का काम करेगी वैक्सीन-हर्षवर्धन
नयी दिल्ली / कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने अस्पताल परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण का टीका लगवाया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। एम्स में सर्वप्रथम एक सफाई कर्मचारी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।
टीकाकरण अभियान शुरु होने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ संजीवनी का काम करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है कि वैक्सीन कोविड के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी। भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ