बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार-जेपी नड्डा

 

कोलकाता  / भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की नई मुहिम की शुरुआत की है। जिसे एक मुट्ठी चावल का नाम दिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नड्डा एकदिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की। जिसके जरिए भाजपा राज्य के करीब 73 लाख किसानों से जुड़ेगी। 

इसी बीच जेपी नड्डा ने बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और मोदी सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जनता को अवगत कराया उन्होंने कहा कि जिस गर्मजोशी से आप लोगों ने मेरा स्वागत किया है, उससे पता चलता है कि आपने तय किया है कि ममता सरकार को दरवाजा दिखाया जाएगा और भाजपा बंगाल में सरकार बनाएगी। उल्लेखनीय है कि चावल संग्रह अभियान के तहत 2021 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी राज्य के 73 लाख किसानों के घर-घर पहुंचेगी। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बताया, ‘‘इस अभियान की शुरुआत होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में जाएंगे और घर-घर पहुंचकर एक मुटठी चावल संग्रह करेंगे।’’ 

यहां सुने जेपी नड्डा का पूरा संबोधन: 


Sources:Prabhashakshi Samachar


टिप्पणियाँ