विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट शुरू, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पहुंचे
दिल्ली के विजय चौक बीट्रिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विजय चौक पहुंच चुके हैं। इस बार का बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम बेहद खास होने जा रहा है। इस बार बीटिंग-रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत 1971 युद्ध में पाकिस्तान पर मिली जीत के लिए तैयार की गई खास धुन से हुई। इस धुन को ‘स्वर्णिम विजय’ थीम नाम दिया गया है।
इस बार 15 सैन्य बैंड और रेजिमेंटल सेंटरों और बटालियनों के इतनी ही संख्या में ड्रम बैंड समारोह में शामिल हो रहे हैं। लगभग 26 से अधिक संगीतमय कार्यक्रम ऐतिहासिक विजय चौक पर दर्शकों को रोमांचित करेंगे। इसके अलावा नौसेना, वायुसेना और सशस्त्र पुलिस बलों का एक-एक बैंड भी इसमें शामिल होगा। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस बार 5 हजार लोग ही कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Beating Retreat Ceremony LIVE:
- कार्यक्रम में आर्मी, नेवी के बैंड एक-एक कर लोगों को रोमांचित कर रहे हैं। पहली धुन गरुण प्रहार की बजी। जिसे की खास तौर पर तैयार किया गया है। वहीं मिलिट्री बैंड की आखिरी धुन आर्मी स्टार के धुन भी सुनने को मिले।
- विजय चौक बीट्रिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय चौक पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित हैं।
- बीटिंग द रिट्रीट’ भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। इस कार्यक्रम में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ