कोरोना टीके को लेकर मन में संशय न पालें-डाक्टर मिसवाउर रहमान खान

 



डाक्टर मिसवाउर रहमान खान


देश में पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम चरणवद्ध तरीके से चल रहा है जिसमें पहले चरण में कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाईन कर्मचारियों को कोरोना के टीके लगाये जा रहे है। दरअसल कोरोना के टीके को लेकर आमजनता में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। मीडिया में भी कई ऐसी ही खबरें आई कि कोरोना टीका लगने के बाद कर्मचारी की मौत हो गई जिसको लेकर देश के अन्दर इस टीकाकरण अभियान को लेकर आमजन में डर और भय का माहौल बना हुआ है, लोग ये फैसला नहीं ले पा रहे हैं कि टीकाकरण अभियान में शामिल हो कि न हों इसी क्रम में बदांयू जिले के सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरी बार शिविर लगाया गया जिसमें फ्रंट लाईन कर्मचारियों और आशाओं को कोरोना के टीके लगाये गये, वहीं नगर के डाक्टर मिसवाउर रहमान खान ने भी कोरोना का टीका लगवाकर क्षेत्र के लोगों में ये संदेश दिया कि वो अपने मन में पल रहे संशय को निकाल फेंके। सही मायनों में डाक्टर मिसवाउर रहमान खान ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है वे इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने ओर लोगों को भी कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक करें, क्योंकि जान है तो जहान है। मैं डाक्टर मिसवाउर रहमान साहब का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं और उनके जज्बे को सलाम करता हूं।


Sources:Zeeshan Sddiqi

टिप्पणियाँ