अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित
लखनऊ / अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में सोमवार तड़के सुबह ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। आनन-फानन में पूरा रेलवे प्रशासन हादसे वाली जगह पर एकत्रित हो गया और फिर राहत कार्य शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि सुबह 7:40 पर अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और ट्रेन के डब्बों को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है। ट्रेन के पटरियों पर उतरने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया लेकिन किसी के भी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इन बोगियों पर 100 से अधिक यात्री सवार थे।
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ