दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर पूर्व आई.ए.एस नृपेंद्र मिश्रा,नींव डिजाइन पर विशेषज्ञों के साथ करेंगे मंथन

  

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और पूर्व आएएस नृपेंद्र मिश्रा दो दिन के अयोध्या दौरे पर हैं। नृपेंद्र मिश्रा ने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया और लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियरों के साथ बैठक कर जानकारी ली। इन दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए गर्भगृह के आसपास से मिट्टी हटाई जा रही है। दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण के दौरान मैटेरियल और नींव डिजाइन पर चर्चा होगी। बैठक में निर्माण लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के अलावा आईआईटी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली आदि संस्थाों के अलावा नेशनल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। 


Sources:Agency News

टिप्पणियाँ