विधानसभा चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज, इस समय होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान
नयी दिल्ली / साल 2021 की शुरुआत के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली थी और तैयारियों में जुट गए। इसी बीच खबर है कि चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं। जहां सरकार कृषि कानूनों के भारी विरोध के बीच में फरवरी के मध्य में आम बजट पेश कर सकती हैं, वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दे सकता है।
इन राज्यों में होना है चुनाव
इस साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले सभी राज्यों के चुनाव सम्पन्न हो सकते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में चुनाव होने वाला है। ऐसे में चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों ने जानकारी दी कि चुनाव आयोग बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख को देखते हुए उसी के अनुरूप तारीखों की घोषणा करेगी। इस बार की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 10 जून के बीच होने वाली है। जिसका मतलब है कि 4 मई से पहले चुनाव सम्पन्न कराए जा सकते हैं।
एडवाइजरी हुई जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक जिन अधिकारियों ने पिछले चुनावों में लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया था या फिर जिन लोगों के खिलाफ मामले की सुनवाई हो रही है। उन लोगों को इस बार ड्यूटी पर नहीं लगाया जाए ताकि बिना किसी अड़चन के चुनाव सम्पन्न हो सके।
टिप्पणियाँ