गाजियाबाद के श्मशान घाट की घटना पर आया मयावती का बयान, कहा-सख्त कार्रवाई करे उत्तर प्रदेश सरकार


 

लखनऊ  / बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत की घटना पर दुख व्यक्त किया है और राज्य सरकार से मामले में जांच कराने की मांग की है। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से 23 लोगों की मौत की घटना अति दर्दनाक और कष्टदायक है।

पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार इस घटना की सही एवं समय से जांच कराए। दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दी जाए। गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में रविवार को श्मशान घाट में एक इमारत की छत गिरने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है।



1.यू.पी. के जिला गाजियाबाद, मुरादनगर में स्थित श्मशान घाट की छत गिरने से लगभग दो दर्जन लोगों की हुई मौत अति दर्दनाक व कष्टदायक। पीड़ित परिवार के प्रति अति संवेदना व कुदरत इन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। 1/2



2. साथ ही, यू.पी. सरकार इस घटना की सही व समय से जाँच कराके इसके दोषियों को सख्त सजा जरूर दिलाये अर्थात् किसी को भी ना बचाये तथा पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद भी जरूर करे, बी.एस.पी की यह माँग। 2/2
Sources:Agency News

टिप्पणियाँ