सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्लांट में लगी आग, कोरोना वैक्सीन पर असर नहीं


पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लग गई है। आग टर्मिनल के गेट नंबर एक के पास लगी है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस प्लांट में कोरोना वैक्सीन नहीं बन रहा था। कोरोना वैक्सीन दूसरे बिल्डिंग में बन रहा था जो कि यहां से तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है।

हालांकि यह आग कैसे लगी, इसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है। आग लगने के साथ ही आसपास का माहौल धुंए से भर गया। आपको बता दें कि कोरोनावायरस की पहली स्वदेशी वैक्सीन को कोविशिल्ड का निर्माण सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा ही किया गया है। 


Sources:Agency News

टिप्पणियाँ