अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की तारीफ कहा, पुलिस ने हर काम बखूबी किया

 

 नयी दिल्ली  / गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और पुलिसकर्मियों को पुरुस्कार वितरित किए। गृह मंत्री ने कहा कि 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। लाया। इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई।  दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई। चाहे लॉकडाउन हो, किसान आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो या फिर हर चुनौती का सामना हो पुलिस ने हर एक काम बखूबी किया है।

टिप्पणियाँ