ममता बनर्जी बोलीं- मुझे पीएम के सामने चिढाया, मुझे बंदूक दिखाई तो बंदूक का संदूक दिखा दूंगी

  


23 जनवरी को पराक्रम दिवस के मौके पर विक्टोरिया मेमोरियल में ''जय श्रीराम'' के नारों के बाद भाषण देने से इनकार करने वालीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस और बंगाल का अपमान बताया है। ममता ने कहा है कि उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के सामने उन्हें चिढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें बंदूक दिखाई गई तो वह बंदूक का संदूक दिखा सकती हैं, लेकिन वह राजनीति में विश्वास करती हैं, बंदूक में नहीं। 

ममता बनर्जी ने कहा, ''विक्टोरिया मेमोरियल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुझे तानों और अपमान का सामना करना पड़ा। भाजपा ने पहले भी बंगाल के प्रतिष्ठित लोगों का अपमान किया है और अब भी ऐसा कर रही है।'' ममता ने यह भी कहा कि भाजपा का नाम 'भारत जलाओ पार्टी रखा जाना चाहिए।

टिप्पणियाँ

Popular Post