राहुल ने वीडियो साझा कर सरकार पर साधा निशाना, कहा- पूंजीपति मित्रों के लिए अन्नदाताओं के साथ किया विश्वासघात

 



नयी दिल्ली  / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वॉयनाड से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए देश के अन्नदाता के साथ विश्वासघात किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने '#किसान_के_लिए_बोले_भारत' अभियान के तहत एक ट्वीट किया है। जिसमें यह बात कही है। 

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के फायदे के लिए देश के अन्नदाता के साथ विश्वासघात किया है। आंदोलन के माध्यम से किसान अपनी बात कह चुके हैं। अन्नदाताओं की आवाज़ उठाना और उनकी माँगों का समर्थन करना हम सब का कर्तव्य है। कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें किसानों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और अपनी परेशानियों का जिक्र किया। उल्लेखनीय है कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन पिछले 43 दिन से जारी है। अब तक सरकार-किसान के बीच की वार्ता बेनतीजा साबित हुई है और अब आठवें दौर की वार्ता जारी है। किसान की मांग है कि केंद्र सरकार कृषि काननों को वापस ले और न्यनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) कानून बनाएं।

टिप्पणियाँ