राजपथ पर दिखेगी राम मंदिर की झांकी, राफेल का भी दिखेगा दम
हर साल 26 जनवरी के मौके पर भव्य परेड की तस्वीरों से देश तो अक्सर दो-चार होता है। परेड में अलग-अलग प्रदेशों की कला-संस्कृति की झांकियां दिखती हैं। परेड में भारतीय सेना के सभी कैटगरी की मार्च फास्ट भी देखने को मिलती है। लेकिन इस बार की 26 जनवरी की परेड और भी खास होने वाली है। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अयोध्या पर बन रहे राम मंदिर की झांकी भी दिखाई जाएगी।
राम मंदिर की झांकी- यूपी सरकार ने केंद्र सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था। केंद्र सरकार ने योगी सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। जिसके बाद गणतंत्र दिवस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि उत्तर प्रदेश से राम मंदिर से जुड़ी झांकी पेश की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के रामलला के नाम जमीन के हक पर हस्ताक्षर के साथ ही अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीपावली के अवसर पर अयोध्या आते हैं तो अलग-अलग झांकियां निकलती है। इस बार राजपथ पर वायुसेना के शौर्य की तस्वीर भी दिखाई देगी। परेड में इस बार राफेल विमान के साथ ही स्वदेशी लड़ाकू एयरक्राफ्ट और हेलिकाप्टर भी नजर आएंगे।
Sources:Prabhashakshi Samachar
टिप्पणियाँ