पार्षद पति तिनका गिरफ्तार, पहले भी करवा चुका भाजपा की फजीहत



  देहरादून  / राजधानी में चर्चित और भाजपा के लिए सदैव मुसीबत खड़ी करने वाला पार्षद पति राकेश तिनका अरेस्ट हो गया है।सहस्त्रधारा रोड पर बने इनके दफ्तर में हालिया दिनों में खुलेआम बैठकर जुए खिलवाने का वीडियो खूब वॉयरल हुआ था ।इसके बाद भाजपा महानगर अध्य्क्ष को बकायदा नोटिस भी जारी कर जवाब मांगना पड़ा था।इतना ही नही इससे पूर्व रुपए के लेनदेन में इसे गोली भी लगी थी। चैक बाउंस के मामले में फरार वारंटी राकेश तिनका को आज रायपुर थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।कई लोगो से राकेश ने पैसे ले रखे है और उन्हें ये वापस नही कर रहा है।जुए सट्टे में भी तिनका खूब चर्चाओ में रहता है। इनकी पत्नी नीतू बाल्मीकि ऋषिनगर से भाजपा पार्षद है।

Sources:Indiaghzetier

टिप्पणियाँ