मनीष तिवारी ने वैक्सीन पर उठाया सवाल, बोले- कोई जिम्मेदार नेता टीका लगवाने के लिए क्यों नहीं आया सामने ?

 

नयी दिल्ली  / कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। इस बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोई जिम्मेदार नेता अभी तक टीका लगवाने के लिए सामने क्यों नहीं आया ? जिससे यह संदेश जाए कि यह टीका सुरक्षित है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने यह बात कही।  

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हर मुल्क में जहां टीकाकरण शुरू हुआ, वहां के मुखिया ने सबसे पहले टीका लगवाया है। अमेरिका में जो बाइडेन हैं, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं इन सबने सबसे पहले टीका लगवाना ताकि देश के सामने यह संदेश जाए कि यह टीका सुरक्षित है और यह आपकी हिफाजत करेगा। इंग्लैंड में बोरिस जानसन हैं, उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाया और बाकी मुल्कों में भी ऐसी ही प्रक्रिया आजमाई जा रही है।मनीष तिवारी ने आगे कहा कि अगर यह टीका सुरक्षित है तो अभी तक इस सरकार के कोई जिम्मेदार मंत्री सामने क्यों नहीं आए ? जिससे यह संदेश जाए कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बता दें कि टीकाकरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3,006 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन करीब 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी, जिसका मतलब है कि पहले दिन सभी सेंटर्स पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा।
Sources:Agency News

टिप्पणियाँ