30 लाख की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार

देहरादून/एस.टी.एफ और साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख की साइबर ठगी करने वाले मास्टरमाइंड साइबर ठग को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। साइबर ठग की पहचान अंकित चक्रवर्ती निवासी प्रातापकितया रोड बारासत वेस्ट बंगाल के रूप में हुई है। एस.एस.पी ने बताया कि एक पुलिस टीम अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल भेजी गई है। आपको बता दें कि एस.एस.पी एसटीएफ अजय सिंह केे मुताबिक चम्पावत निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे अन्जान व्यक्ति ने फोन और एस.एम.एस के जरिए सम्पर्क किया और इंटरनेट बैंकिग का एक्सेस प्राप्त कर उनके खाते से 30 लाख रुपये की ऑनलाइन निकासी कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना साइबर थाने में नियुक्त निरीक्षक विकास भारद्वाज को सौंपी गई। विवेचना के दौरान ठग की ऒर से प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खातों का विवरण प्राप्त कर जांच की गई तो पता लगा कि साइबर ठगों ने जिन नम्बरों से संपर्क किया वह नंबर पश्चिम बंगाल राज्य के पाए गए। बैंक खातों की जानकारी की गई तो पता चला कि साइबर ठगों ने पश्चिम बंगाल के दो बैंक खातों का प्रयोग करते हुए धोखाधड़ी से 30 लाख की रकम ट्रांसफर की गई है। इन खातों के बैंक स्टेटमेंट का अवलोकन करने पर बैंक खातों से धनराशि अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। Sources:IndianIdol

टिप्पणियाँ

Popular Post