लखनऊः लोकभवन के बाहर एक परिवार के सात लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ/ राजधानी लखनऊ में आज सुबह बारिश के बीच लोकभवन के सामने अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब हरदोई जिले के एक परिवार के सात सदस्‍य खुद पर मिट्टी का तेल डालकर लोकभवन के बाहर पहुंचे। परिवार ने माचिस जलाकर आत्‍मदाह का प्रयास क‍िया। तभी मौके पर पुलिस कर्मियों ने तत्परता से उन्हें पकड़ लिया। आनन-फानन पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचाया और सातों लोगों को लेकर हजरतगंज कोतवाली पहुंची और पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक हरदोई जनपद के धन्नू पुरवा में रहने वाले राजाराम, उमेश यादव, वीरू यादव और ऊषा समेत सात लोग राजधानी पहुंचे। पीड़‍ित राजाराम ने बताया कि वह धन्नूपुरवा स्थित मकान में करीब 40 साल से रह रहे हैं। मकान के पास में ही एक न्यायिक अधिकारी और एक विधायक की प्लाटिंग का काम चल रहा है। वह जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। मामले की जानकारी कई बार स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी गई। मगर पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीड़‍ित ने रोते हुए बताया कि उसके परिवार के पास जान देने के सिवा कोई रास्‍ता नहीं बचा है। Sources:Indian Idol

टिप्पणियाँ