दबंगईःशिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता पर पहले डाली स्याही फिर पहनाई साड़ी
महाराष्ट्र के शोलापुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं की गुंडई देखने को मिली है। शिवसेना कार्यकर्ताओं के भाजपा के एक नेता के साथ मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे है। इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा के नेता पर काली स्याही डाल रहे है और उसे थप्पड़ भी मार रहे है। इतना ही नहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तो भाजपा नेता को साड़ी पहनाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ताओं की करतूतें साफ साफ दिखाई दे रही है जिसमें वह भाजपा नेता के साथ मारपीट कर रहे हैं और उन पर कालिख डालने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Sources:Agency news
टिप्पणियाँ