बंगाल पर गुजरात’ शासन नहीं करेगा-ममता बनर्जी
कोलकाता / पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बनर्जी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे। ममता बनर्जी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में मैं गोलकीपर रहूंगी और भाजपा एक भी गोल नहीं कर पाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि हर समय आप (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस को तोलाबाज कहते हैं लेकिन मैं बताती हूं कि आप (भाजपा) 'दंगाबाज' और 'धंधाबाज' हो। मुख्यमंत्री बनर्जी इतने में ही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि बंगाल पर बंगाल शासन करेगा। बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा। मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे। बंगाल पर गुंडे और बदमाश राज नहीं करेंगे।
इस दौरान तृणमूल नेता ने एलआईसी के निजीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एलआईसी का 75 फीसदी निजीकरण कर दिया गया, अब आपको आपका पैसा मिलेगा या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता है। कुछ लोग शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं, मेरे परिवार की बहू पर हमला कर रहे हैं।
ANI
@ANI
Every time you (BJP) say that Trinamool Congress is 'Tolabaaj' but I say you (BJP) are 'dangabaaz and dhandabaaz': West Bengal CM Mamata Banerjee in Hooghly
Sources:Agency News
टिप्पणियाँ