जब बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर ने पानी की जगह पर पी लिया सैनिटाइजर, देखें वीडियो
मुंबई / बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने पानी की जगह पर गलती से सैनिटाइजर पी लिया। दरअसल, डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार सिविक बॉडी के शिक्षा बजट को पेश कर रहे थे और उन्हें बजट भाषण देना था। इसी दौरान उन्होंने पानी पीने के लिए उठाया मगर गलती से सैनिटाइजर पी लिया।समाचार एजेंसी एएनआई ने बीएमसी के डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार का वीडियो साझा किया है। जिसमें वह साफ-साफ सैनिटाइजर पीते हुए देखे जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैनिटाइजर पीने के मामले में रमेश पवार ने बताया कि मैंने सोचा कि मुझे भाषण देने से पहले पानी पीना चाहिए इसीलिए मैंने बोतल उठा ली और पीने लगा। लेकिन पानी की बोतल और सैनिटाइजर की बोतल एक समान थी। उन्होंने बताया कि मैंने गलती से सैनिटाइजर पी लिया और जब मुझे गलती का अहसास हुआ तो मैंने इसे थूक दिया। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के काल में देशवासियों के जीवन जीने का तरीका बदल चुका है और अब सैनिटाइजर आम बात हो गई है। लोग अपने सामानों में अब सैनिटाइजर को भी जगह देने लगे हैं। भले ही वह कोई जरूरी सामान भूल जाएं लेकिन वह सैनिटाइजर और मास्क भूलने की गलती नहीं करते हैं।
Sources:PrabhaShakshi Samachar
टिप्पणियाँ