रोजगार की जंग- एनएसयूआइ का सीएम आवास कूच,कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नोक-झोंक

देहरादून / एनएसयूआइ आज 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे हैं। इस दौरान हाथीबड़कला बैरिकेडिंग पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कार्यकर्ता और पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इससे पहले कूच के लिए कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्र हो रहे हैं। कूच में कांग्रेस कांग्रेस उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। रोजगार दो या डिग्री वापस लो अभियान के तहत कांग्रेस के यूथ ब्रिगेड शामिल होंगे। एनएसयूआइ के छात्र डीएवी, एमकेपी, डीबीएस और एसजीआरआर कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं। हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआइ) के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने डीएवी महाविद्यालय देहरादून में पत्रकार वार्ता कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने युवाओं से हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, जिसे वो भूल चुके हैं। आज छात्र छात्राओं को महंगी शिक्षा लेने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पा रहा। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post