किसानों के मुद्दे पर आज भी राज्यसभा में हंगामा,तीन सांसद कार्यवाही से निलंबित

आज एक बार फिर से राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस और 19 अन्य पार्टियों की ओर से किसान मुद्दे पर चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा। इन सबके बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया जा चुका है। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही 10 मिनट तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने पर आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को दिन भर के लिए निलंबित किया। There's a restriction on usage of cellular phones within Rajya Sabha chambers. It has been observed that some members are using their mobile phones to record proceedings of house while sitting in chamber such conduct is against parliamentary etiquette:RS Chairman M Venkaiah Naidu pic.twitter.com/gl9HZNyZVc Sources:Agency News

टिप्पणियाँ