उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवनेरी का किया दौरा

पुणे / महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को पुणे जिले की जुन्नार तहसील के शिवनेरी किले का दौरा किया। शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में शिवनेरी किले में हुआ था। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों से मराठा योद्धा शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवनेरी में भीड़भाड़ नहीं करने का अनुरोध किया है। ठाकरे सुबह शिवनेरी किला गए जहां उन्होंने शिवाजी महाराज और उनकी मां जीजाबाई को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने किले में ‘पालना समारोह’ समेत कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी उपस्थित थे। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ