लखनऊः प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी बैठे भूख हड़ताल पर,सहयोगियों को हिरासत में लेने का कर रहे विरोध
लखनऊ/ सहयोगियों की गिरफ्तारी के विरोध में लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी धरने पर बैठ गए हैं। जानकारी के मुताबिक प्रहलाद मोदी सुलतानपुर और जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गये थे यहां आने के बाद पता चला कि उन्हें रिसीव करने के लिए जो लोग आ रहे थे उन सबको पुलिस ने पकड़ कर थने में बैठा लिया है और उनपर मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे बच्चे जेल में रहे और मैं बाहर रहूं ये ठीक नहीं है। मोदी ने कहा कि या तो उनको मुक्त करो वरना में एयरपोर्ट पर अनशन पर भूख हड़ताल पर बैठ गया हूं। वहीं पुलिस आफिसर का कहना है कि पीएमओ आफिस से आदेश है इस पर मोदी ने कहा कि मुझे कॉपी दिखाओ ताकि मैं सच की राह पर चल सकूं, लेकिन गुंडागर्दी करने से न तो यहां के शासन को लाभ होगा और न ही पीएमओ ऑफिस को। उन्होंने कहा, मैं यहां से उठूंगा नहीं। मैंने अन्न जल त्याग दिया है। मेरे तकरीबन 100 से ऊपर साथी थे अैर मुझ ेपता चला है कि उनकी गाडि़यां भी जब्त कर ली गई हैं। मेरा यहां से प्रयागराज जाने का और रात को वापस आने का था प्रोग्राम था लेकिन पुलिस की दिक्कत के कारण उसमें बाधा आ गई है। जब तक पुलिस मुझे आदेश की कॉपी नहीं देती है मैं नहीं हटूंगा। सुप्रीम कोर्ट में जाऊंगा और दिखा दूंगा कि न्याय भी है।
साभार/इन्डियन आईडल
टिप्पणियाँ